उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में चयन…

0
76

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपने झंडे गाड़ रही है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का चयन एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रतिभा पूरे देश में अकेली खिलाड़ी है जिनका चयन इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल में प्रतिभा का चयन हुआ है।  वह पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की मूल निवासी है। और उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर क्यू हैं। वह दो बच्चों की मां हैं। प्रतिभा की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश ऋषिकेश में हुई है। उन्होंने हिंदी में एमए किया हुआ है।

बताया जा रहा है कि आगामी छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जबकि, 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।इससे पहले भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here