विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भारतीय वैश्य महासंघ के बैनर तले एकत्र हुए नगर के वैश्य समाज ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना खुला समर्थन दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज भी काशीपुर स्व. एनडी तिवारी द्वारा किये विकास कार्यों को याद करता है। यदि दीपक बाली को जनता अपनाआशीर्वाद देगी तो वे फिर से एनडी तिवारी की तरह काशीपुर में विकास की गंगा बहा देंगे।
आपको बता दें कि पटेल नगर स्थित एक होटल में भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश संरक्षक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अध्यक्षता में भारतीय वैश्य महासंघ के बैनर तले वैश्य समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय वैश्य महासंघ के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन और आगामी 25-27 जनवरी को होने वाले महायज्ञ को लेकर मंथन किया गया। बैठक में शरहर के वैश्य समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।
इस दौरान भारतीय वैश्य महासंघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज द्वारा आगामी 25-27 जनवरी तक एक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं, बैठक में मेयर चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई और समस्त वैश्य महासंघ की ओर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को खुला समर्थन देने की घोषणा की गई। बाली के चुनाव संयोजक एवं भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि दीपक बाली भी स्व. तिवारी की तर्ज पर नगर का विकास करने में सक्षम हैं। उन्होंने शहर के विकास के लिए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने वैश्य समाज की चुनाव में किस प्रकार की भूमिका रहेगी, इस पर भी प्रकाश डाला गया। प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल ने समस्त वैश्य समाज से संगठित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा गया कि जिस प्रकार पूरे देश में नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड में धामी की सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार से तृतीय इंजन के रूप में काशीपुर में कमल खिलाने की आवश्यकता है ताकि काशीपुर का विकास तेजी पकड़ सके और प्रत्येक काशीपुरवासी को भाजपा द्वारा लाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि काशीपुर के विकास में एनडी तिवारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया सब तिवारी की देन है। जब तक हमारा नेता बड़ा नहीं होगा तब तक हमारा विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी काशीपुर से बहुत प्यार करते हैं। उनके नेतृत्म में महादेव नहर से बाईपास, द्रोण माइनर, फ्लाईओवर का निर्माण, जेल रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग, नया बाईपास का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी दीपक बाली मुख्यमंत्री धामी के मित्र हैं। उनमें अधिकारियों से काम कराने का जज्बा है। वे काशीपुर को विकास की राह पर आगे ले जाने में सक्षम हैं।
बैठक में जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा कि काशीपुर के पीछे रहने का कारण स्व. एनडी तिवारी जैसे कद्दावर नेता का न होना है। सिंघल ने कहा कि एक समय था जब देश के साथ दुनिया भर में काशीपुर का नाम जाना पहचाना जाता था। काशीपुर के विकास में नारायण दत्त तिवारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली भी विकास करने के लिए एक सक्षम नाम है।
वहीं, बैठक में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वैश्य समाज व्यापार के साथ-साथ राजनीति व समाज सेवा में बहुत आगे है। वैश्य समाज द्वारा बड़े-बड़े अस्पताल, विश्व विद्यालय, आश्रम, धर्मशालायें बनवाने का कार्य किया जाता रहा है। वहीं, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें, गरीबों को भोजन देने में भी वैश्य समाज अग्रणी रहता है। बाली ने संकल्प लिया कि आप व्यापार संभालिये, व्यापार में आने वाली परेशानियों को मैं संभालूंगा। उन्होंने कहा कि जब-जब मेरे व्यापारी को किसी अधिकारी ने परेशान किया है मैंने उसकी परेशानी को खतम करके दम लिया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में भाजपा विधायक बनने के बाद से क्षेत्र में गुंडागर्दी खत्म हो गई। विधायक ने कभी किसी गुंडे को संरक्षण नहीं दिया। अब यही काम उनके सुपुत्र त्रिलोक सिंह चीमा कर रहे हैं और यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं इन कार्यों को आगे बढ़ाऊंगा।
दीपक बाली ने कहा कि मैं घर से निकला हूं राजनीति के जरिए श्हर को स्वच्छ व विकसित करने का सपना लेकर। आप मुझे सहयोग देकर काशीपुर का मेयर बनाइये मैं आपके सारे सपने पूरे करके दिखाऊंगा। प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जिस तरह दिन रात कार्य में जुटे हैं। मैं उनका सहयोगी बनकर काशीपुर में विकास की गंगा बहा दूंगा। यदि मैं मेयर बना तो काशीपुर के लिए योजनायें 5-10 करोड़ की नहीं 100 करोड़ और 500 करोड़ की होंगी।
कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र जिंदल, महानगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, प्रदेश संरक्षक नरेश बंसल, प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, कुमाऊं अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल, महानगर काशीपुर उपाध्यक्ष रिचेंद्र रस्तोगी, महासचिव काशीपुर गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित शंकर अग्रवाल, संरक्षक रामचंद्र अग्रवाल, अशोक पैगिया, सौरभ अग्रवाल सीए, बीपी गोयल, बांके बिहारी गोयनका, उदित अग्रवाल मैंथा, राकेश गुप्ता, योगेश विश्नोई, मनोज अग्रवाल, अखिलेश रस्तोगी, योगेश जैन, राजेंद्र माहेश्वरी, पुलकित सिंघल सहित भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद थे।