वसुधैव समिति ने किया विकास शर्मा खुट्टू को सम्मानित, बच्चों में वितरित किये वस्त्र

0
1028

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वसुधैव समिति ने बुधवार को आईजीएल काशीपुर के सीएसआर के अंतर्गत महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और कंप्यूटर साक्षरता केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही वसुधैव की दीपावली कार्यक्रम मनाया गया जिसके अंतर्गत 23 बच्चों को नवीन वस्त्र, जूते,स्वेटर आदि वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले मां मंशा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, डॉ. जितेंद्र क्वात्रा तथा यशपाल राजहंस को सम्मानित किया गया।

वसुधैव के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि समिति विगत 10 वर्षाे से यह कार्य करती चली आ रही है। डॉ. महिपाल सिंह ने बच्चों को भविष्य निर्माण हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम में मधुप मिश्रा, मीरा सिंह, बलकार सिंह, बीबी भट्ट, वीरेंद्र राजदौर, डॉ. जितेंद्र पंत, माधव अरोरा, कुंवरपाल चौधरी, राजीव चौहान, संदीप यादव, राज अरोरा, प्रीतपाल बक्शी, नंदलाल, चंद्रबली तिवारी सहित नवीन केंद्रों के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।