विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हल्द्वानी जेल से फरार हुए एक शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को आईटीआई थाना पुलिस ने पीछा कर टांडा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 18.02.2025 को हल्द्वानी पुलिस से सूचना मिली कि उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध रोहित कुमार (34 वर्ष) पुत्र मनीपाल निवासी चैती गाँव, थाना आईटीआई, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर इलाज के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी से फरार हो गया है।
उक्त सूचना पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ दीपक सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन रौतेला द्वारा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थलों में गहन तलाश और पूछताछ कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये।
गठित टीम को दिनांक 20.02.2025 को एक मुखबिर ने सूचना दी कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय से भागा हुआ मुल्जिम रोहित कुमार खड़कपुर से अपनी मोटर साईकिल से काशीपुर की तरफ को जाने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सत्यम पैलेस के पास खड़कपुर देवीपुरा पंहुची तो रोहित काशीपुर की तरफ को जाता हुआ दिखाई दिया, जिसका पीछा कर उसे टांडा तिराहे के पास पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर रोहित ने बताया कि वह नशा करने का आदी है तथा जेल में नशे की पूर्ति न होने के कारण वह इलाज का बहाना बनाकर हॉस्पिटल से भाग गया था।
आपराधिक इतिहास –
एचएस नं0 1(ए) (थाना आईटीआई)
1 – एफआईआर नं0 195/13 धारा 457,380,411 आईपीसी – थाना आईटीआई
2 – एफआईआर नं0 131/14 धारा 379,411,420,467,468 आईपीसी – थाना आईटीआई
3 – एफआईआर नं0 251/14 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – थाना आईटीआई
4 – एफआईआर नं0 87/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट- थाना आईटीआई
5 – एफआईआर नं0 151/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – थाना आईटीआई
6 – एफआईआर नं0 04/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना आईटीआई
7 – एफआईआर नं0 04/18 धारा 380,411 आईपीसी – थाना आईटीआई
8 – एफआईआर नं0 11/18 धारा 457,380,411 आईपीसी – थाना आईटीआई
9 – एफआईआर नं0 392/21 धारा 379,411 आईपीसी, 41/102 सीआरपीसी – थाना आईटीआई
10 – एफआईआर नं0 318/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना आईटीआई
11 – एफआईआर नं0 30/25 धारा 305(ए),331,317(2) बीएनएस – थाना आईटीआई
12 – एफआईआर नं0 11/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना कुण्डा
13 – एफआईआर नं0 67/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – थाना काशीपुर
14 – एफआईआर नं0 50/25 धारा 262 बीएनएस – थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आईटीआई कुन्दन सिंह रौतेला, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कां. नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी तथा अमिताभ सिज्वाली शामिल थे।