पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टैक्सी ड्राइवर : पहले करता शहर में रेकी फिर साथियों के साथ मिलकर देता चोरी को अंजाम

0
558

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 23.7.2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा क्रियाशाला के पास लखदातार हार्डवेयर स्टोर तथा उसी रात्रि में तीनपानी के पास हार्डवेयर की दुकान में ताला तोड़कर बाथ फिटिंग आदि हार्डवेयर से संबंधित माल चोरी कर लिया था। जिस संबंध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर सं. 390/22 धारा 380/457/411 भादवि व एफआईआर सं. 391/22 धारा 380/457/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।

शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी नेनीताल पंकज भट्ट द्वारा अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह तथा सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गयी।

गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का भली भांति अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी करने हेतु टीम को रवाना किया गया। इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज से कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुये जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्य करते हुये उक्त चोरी की घटनाओं में संलिप्त 2 अभियुक्तों 1. नन्द किशोर कश्यप पुत्र हेमराज कश्यप निवासी चन्द्र फार्म, बिठौरिया नं. 2, मुखानी, हल्द्वानी मूल निवासी लुहारी, बिसारतगंज, बरेली तथा 2. कृष्ण पाल मौर्य पुत्र प्रेम शंकर मौर्य निवासी बहेड़ी, उ.प्र. को सैनेटेरी व हार्डवेयर के चोरी किये गये सामान व चोरियों में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा यूटिलिटी को गोरापड़ाव, हल्द्वानी से दिनांक 29.7.2022 को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ व जाँच में पता चला कि नन्द किशोर कश्यप विगत 10-12 वर्षों से हल्द्वानी क्षेत्र में वाहन चालक का कार्य करता है। इसके द्वारा एक पिकअप वाहन फाईनेन्स के माध्यम से खरीदी है जिसे वह किराये पर स्वयं चलाता है। इस दौरान उसे पिकअप में भवन निर्माण से संबंधित सामग्री लाने ले जाने के कारण दुकानो की अच्छी जानकारी हो गयी तथा उसके द्वारा अपने गाँव के साथियों के साथ प्लान बनाकर दिन में दुकानों की रेकी की जाती थी एवं रात में ये लोग दुकानो में घुसकर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते थे। इसके बाद नन्द किशोर अपने पिकअप वाहन से चोरी के माल को गाड़ी में भरकर ले जाता था और बाद में समय देखकर अपने साथियों के साथ चोरी के माल को हल्द्वानी शहर से बाहर रुद्रपुर, बरेली, बहेड़ी आदि स्थानों में कबाडियों को बेच देता था और सभी लोग पैसा आपस में बाँट लेते थे।

नन्द किशोर कश्यप चोरी से प्राप्त पैसों से अपने यूटिलिटी वाहन सं. यूके 04 सीबी 7415 की किश्तें भरता था। अभियुक्तों के 03 साथी अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तार के लिए टीमें भेजी गई हैं। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 10.03.2022 को अमित केशरवानी की दुकान हल्द्वानी मार्बल्स एवं ग्रेनाइट्स, ब्लॉक मुखानी एवं दिनांक 17.06.2022 को अनुज अग्रवाल की श्याम मार्बल्स शॉप, ऊँचापुल, मुखानी से भी चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया गया है।

अभियुक्तगणों से 2 लाख 85 हजार रुपये की कीमत के हार्डवेयर व सैनेटेरी का सामान एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त वाहन सं. यूके04 सीबी 7415 महेन्द्रा यूटिलिटी बरामद की गयी है।

गिरफ्तारी टीम में एसआई जगदीप नेगी, कां. परवेज अली, बंशीधर जोशी, अरुण राठौर व घनश्याम रौतेला द्वारा अथक प्रयासों से करीब 200 से ऊपर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा मात्र 01 क्लू के आधार पर बड़ी चोरी का खुलासा करने में सफलता पाई।

पुलिस टीम में कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, तारा सिंह राणा, एसआई जगदीप नेगी, कां. परवेज अली, बंशीधर जोशी, अरुण राठौर तथा घनश्याम रौतेला शामिल थे।