काशीपुर : जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

0
2171

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि ग्राम बघेलेवाला, काशीपुर निवासी हरचरन सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुमेर कौशिक (34 वर्ष) उर्फ हिमांशु कौशिक पुत्र स्व. संजय शर्मा निवासी बरखेडा पाण्डेय, थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर और उसके साथियों ने जमीन बेचने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर उससे व उसके साथी से 1 करोड़ चौदह लाख तीन हजार दो सौ सतानवें रुपये हड़प लिये तथा रुपये वापिस मांगने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। हरचरन की तहरीर के आधार पर एवं एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर जांच करने पश्चात सुमेर कौशिक व उसके साथियों के खिलाफ धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया एवं एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को तत्काल धोखाधड़ी के अभियुक्तों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु जांच अधिकारी एसआई संतोष देवरानी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

मामले में एसएसआई प्रदीप मिश्रा एवं एसआई संतोष देवरानी ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये सुमेर कौशिक के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर सुमेर ने बताया कि वह विगत 5-6 वर्षाे से जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। उसके द्वारा अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर और जमीन सस्ती दरों पर दिलवाने की बातों में उलझाकर जमीन खरीदने-बेचने का कूटरचित एग्रीमेंट व बैनामा तैयार कर लोगों से रुपये हड़प लेता है और फरार हो जाता है तथा किसी के द्वारा शिकायत करने पर अपने अन्य साथियों गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरकीरत सिंह आदि के साथ मिलकर लोगों को डरा-धमका कर चुप करा देते हैं।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि उक्त लोगों द्वारा एक गिरोह बनाकर दूसरे की जमीनों को स्वयं की जमीन बताकर सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर तथा एक जमीन की रजिस्ट्री को अलग-अलग लोगों के नाम करवाकर लोगों के रुपये हड़प लेते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा से भू-माफिया गिरोह होने के कारण गैंगस्टर की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कपिल कम्बोज, हे.कां. किशोर कुमार, कां. गजेन्द्र गिरी, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here