जसपुर : मंडुवाखेड़ा में होगा 2300 वर्ष पुराने मंदिर मार्ग का निर्माण – विनय रोहेला

0
403

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के जाने वाले रास्ते पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय, नई दिल्ली ने एनएच-74 फोर लाइन से स्लोप (स्लिप रोड़ ) बनाए जाने की स्वीकृति की है। इस संबंध में अनुबंधित कार्यदायी संस्था को सीओएस नोटिस दिया गया है।

बता दें कि ग्राम मंडुवाखेड़ा के ग्रामीणों ने 2 सितंबर 2021 को राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रोहेला को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर कहा कि गांव में कटारमल देवता का 2300 वर्ष पुराना धार्मिक स्थल (मंदिर) स्थित है। यहां पर देश एवं प्रदेशों से संत व महंत एवं श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और इस धार्मिक स्थल पर प्रतिवर्ष मेले व भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। धार्मिक स्थल पर आने वाले सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पूजा -अर्चना कर प्रार्थना करते हैं।

उन्होंने बताया कि फोर लेन के निर्माण से कटारमल देवता मंदिर पर जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा -अर्चना करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने भाजपा नेता विनय रोहेला के माध्यम से फोर लाइन स्लोप (स्लिप रोड़) बनाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विनय रुहेला ने 15 सितंबर 2021 को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था। जिसमें तत्काल रुप से कार्रवाई करते हुए सीएम ने ग्राम मंडुवाखेड़ा स्थित कटारमल देवता मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एनएच -74 फोर लाइन से स्लोप (स्लिप रोड़) बनाने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर मांग की थी। जिसके सापेक्ष भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड सीके सिन्हा ने 24 मार्च 2022 को जारी पत्र में राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रोहेला को अवगत कराया कि एनएच – 74 फोर लाइन से कटारमल देवता मंदिर पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय नई दिल्ली ने स्लोप (स्लिप रोड़) बनाने की मंजूरी दी है साथ ही इस संबंध में अनुबंधित कार्यदायी संस्था को सीओएस (कार्यक्षेत्र में परिवर्तन) नोटिस दिया गया है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अनुबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ करने हेतु अग्रसर कार्रवाई की प्रक्रिया पीआईयू नजीबाबाद के स्तर पर प्रक्रियाधीन है। कटारमल देवता मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए फोर लाइन से स्लिप रोड निर्माण स्वीकृति होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रोहेला का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here