विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : थाना आईटीआई पुलिस ने 14.52 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो नशा तस्करों विपिन और जसपाल को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह व सीओ के निर्देशन में आज दिनांक 9.02.2025 को चौकी प्रभारी पैगा एसआई दीवान सिंह बिष्ट ने एएसआई सोमवीर सिंह, कांस्टेबल राजेश भट्ट, सुरेश चंद व प्रशांत नेगी के साथ रात्रि गश्त के दौरान शिवालिक चौराहे पर अवैध गांजा परिवहन करते हुए विपिन (22 वर्ष) पुत्र गुड्डू राम व जसपाल सिंह (21 वर्ष) पुत्र बलविंदर सिंह निवासीगण शांति नगर, वार्ड नंबर 1, काशीपुर को दो सफेद प्लास्टिक के कट्टो के अंदर कुल 14.52 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक को सीज कर दिया।