स्मैक का धंधा कर रहे थे विशाल और रईस, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
257

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कोतवाल अरुण कुमार के निर्देशन में एसआई नीरज चौहान के नेतृत्व में कांस्टेबल गगन भंडारी और संजय कुमार के साथ चेकिंग करते हुए विशाल जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी निवासी नरसिंह धाम, जोगीपुरा, रामनगर तथा रईस अली पुत्र अशरफ अली निवासी ईदगाह रोड, खताड़ी, रामनगर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त विशाल जोशी से 7.13 ग्राम तथा अभियुक्त रईस के पास से 6.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। दोनों तस्करों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 483/2022 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।