बेटी के साथ करना चाहता था रेप, पत्नी ने कर दी डंडे से पीट-पीटकर हत्या

0
1650

झांसी (महानाद) : भदरवारा गांव में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों मां-बेटी रातभर लाश के पा ससोती रहीं, सुबह मामले का खुलासा हुआ। पत्नी का आरोप है कि उसका पति काशीराम उसकी बेटी के साथ रेप करना चाहता था। इसलिए उसके पास उसे मारने के अलावा कोई चारा नहीं था। उसका पति कहता था कि जो उसकी बेटी से शादी करने आएगा, मंडप के नीचे वह उसका सिर काट देगा। पुलिस ने मां-बेटी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

मामले में हत्या के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाड़कुंवर (36 वर्ष) और उसकी 19 साल की बेटी लाश के पास बैठी हैं। घटना के बारे में जानकारी देते हुए लाड़कुंवर ने बताया कि उसकी शादी 2002 में काशीराम (40 वर्ष) के साथ हुई थी। उसे जिंदगी में सुख नहीं मिला। काशीराम उके साथ मारपीट करता था। जिस कारण वह 2-2 साल मायके में रही। दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी की। लेकिन, पति की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया। दो-तीन बार उसे मोटरसाईकिल भी दिलाई। लेकिन उसने जुआ खेलने के लिए मोटरसाईकिल को गिरवी रख दिया। लाड़कुंवर ने कर्जा चुका कर मोटरसाईकिल वापिस ली।

लाड़कुंवर ने बताया कि 7 महीने पहले उसका पति मजदूरी करने पंजाब चला गया था। अभी 8 दिन पहले ही वह वापिस लौटा था। उसी दिन से शराब पीकर वह उसे और उसकी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था। उसकी बेटी ही उसे उसके पति से बचा रही थी। उसका पति कहता था कि यह घर बेच दूंगा और जो हमें खाना खिला रहा है, उसी के नाम कर दूंगा। जब उसने कहा कि बेटी की शादी करनी है, तो उसने कहा कि तू लड़की की शादी नहीं कर सकती। जो शादी करने आएगा मंडप के नीचे उसका और बेट का सिर काट दूंगा।

आरोपी पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की रात को उसका पति डंडा लेकर उसे मारने के लिए घूम रहा था। वह उससे बोला कि घर से निकल जाओ वरना तुम्हें मार दूंगा। बेटी के बारे में बोला कि इसके साथ रेप करुंगा और बेटी को पकड़कर उसके कपड़े खींचने लगा। तब लाड़कुंवर ने डंडा छुड़ाकर उसपर हमला किया जिससे वहे जमीन पर गिर गया। रात भर दोनों मां-बेटी वहीं पर काशीराम के पास सोते रहे। सुबह उठे तो देखा कि काशीराम मर चुका था। जिसके बाद वे रोने लगे। उनके रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गये और उनमें से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वहीं काशीराम की मां कौशा देवी ने ताया कि उसके बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। वह अपनी बड़ी बहू के पास रहती है। छोटा बेटा काशीराम पंजाब से 8 दिन पहले आया था, उसकी पत्नी उसे खाना नहीं देती थी। वह गांव में इधर-उधर खाना खा रहा था। दो दिन पहले उसकी बहू लाड़कुंवर ने काशीराम को बुरी तरह पीटा था। उसने उसे घसीट-घसीटकर मारा था। शुक्रवार की दोपहर में उसका बेटा काशीराम घर आया। घर में बासी रोटी पड़ी थी, बेटे ने वो रोटी खाई और पानी पीकर चला गया। रात को पड़ोस के घर में शादी थी। वहां डीजे बज रहा था। इसलिए उन्हें झगड़े के बारे में सुनाई नहीं दिया। कौशा देवी का आरोप है कि मां-बेटी ने मिलकर उनके बेटे काशीराम को पीट पीटकर मार डाला।