100-100 के नकली नोट छाप रहा था कुर्बान, बाजार में चला रहा था मनोज, अब पहुंचे जेल

0
721

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने 100-100 रुपये के 50 हजार कीमत के नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नोट बनाने वाले उपकरण बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बृहस्पतिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देहात क्षेत्र में दुकानों पर नकली नोट चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने नकली नोट चलाने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस की एक टीम खानपुर के दल्लावाला बॉर्डर के पास चेकिंग कर रही थी। शक होने पर एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो कार सवार दो युवकों कुर्बान उर्फ लालू निवासी सलेमपुर, थाना बहादराबाद तथा मनोज निवासी झिंझाना जिला शामली के पास से 100-100 रुपये के पचास हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कुर्बान के घर छापेमारी कर वहां से नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, स्कैनर, पेपर शीट और पेपर कटर बरामद किए। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे घर पर ही नकली नोट छापते थे। मनोज बाजार में नोट चलाता था। दोनों युवक हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के देहात क्षेत्रों में उक्त नकली नोट चलाते थे। उन्होंने बताया कि वे सौ-सौ के नकली नोट ही छापते थे। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर इन्हें चलाते थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग नोट पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए नकली नोट आसानी से चल जाते थे। बड़े नोट इसलिए नहीं छापते थे, क्योंकि लोग उनकी अच्छी तरह से जांच करते हैं।

पुलिस टीम में एसओ संजीव थपलियाल, एसआई नवीन चौहान, विकास रावत, जौहर सिंह, कां. अजीत तोमर, सुधीर तोमर, कुलदीप और आनंद पाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here