मौसम: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट…

0
223

 मौसम: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा का क्रम शुक्रवार यानी आज से तेज हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा की आशंका है।

 पिछले दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर चटख धूप खिल रही है। हालांकि, रात को कुछ क्षेत्रों में झमाझम वर्षा भी हो रही है। गुरुवार को भी तड़के देहरादून समेत कई क्षेत्रों में वर्षा हुई। इसके बाद दिनभर चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। इससे तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चम्पावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार की आशंका है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर हैं।