मौसम: प्रदेश के कुछ इलाकों में गरजना के साथ बारिश होने के आसार, जानकारों का अनुमान…

0
75

देहरादूनः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी होने, बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में तथा अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

वहीं अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे में, अगले 2 दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने, गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

जबकि कल उत्तराखंड और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश इलाकों, पश्चिम मध्य प्रदेश और झारखंड के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस काफी ऊपर रहा।