शाबाश सीपीयू : कां. रोहित सिंह ने संभाला रोडवेज का स्टेयरिंग, क्रेन ऑपरेटर के सहयोग से खुलाया जाम

0
760

हल्द्वानी (महानाद) : लोगों को भयंकर जाम से बचाने के लिए एक सीपीयू कर्मी आगे आया और खराब खड़ी रोडवेज बस का स्टेयरिंग संभालकर क्रेन ऑपरेटर की मदद से से बस को साइड में खड़ा किया।

आपको बता दें कि आज दोपहर में नैनीताल रोड पर भीमताल मोड़ के पास अचानक नैनीताल से हल्द्वानी आ रही एक रोडवेज बस (यूके07पीए 4445) के दोनों पहिए अचानक जाम हो गए और रोडवेज बस बीच रोड में खराब हो गई। वीकेंड में वाहनों के अधिक दबाव के कारण यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलने पर सीपीयू की टीम क्रेन सहित मौके पर पहुंची तो देखा कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके पर मौजूद नहीं थे। सीपीयू कर्मियों ने वाहन में सवार यात्रियों को अन्य संसाधनों के माध्यम से गंतव्य तक भिजवाया। सीपीयू जंबो में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह ने रोडवेज ड्राइवर न होने पर स्वयं स्टेयरिंग पर बैठकर क्रेन ऑपरेटर महेश भट्ट के साथ मिलकर काफी प्रयासों के बाद क्रेन से रोडवेज की बस को खींचकर एचएमटी रोड पर खड़ा करवाय। जिससे यातायात पुनः सुचारू रूप से चलवाया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर ड्राइवर करण कांबोज को बुलाया गया। ड्राइवर ने रोडवेज बस में खराबी होने का कारण फैन बेल्ट टूटना बताया। आगंतुक पर्यटक, यात्रियों तथा स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस के कार्य को खूब सराहा।

पुलिस टीम में सीपीयू प्रभारी जगदीश राम, कां. रोहित सिंह तथा क्रेन ऑपरेशन महेश भट्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here