शाबाश : दूसरे राज्य जाकर नाबालिग को दरिंदे से बचा लाई उधम सिंह नगर पुलिस

0
863
सांकेतिक तस्वीर

सितारगंज (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस ने सितारगंज से गायब हुई नाबालिग बच्ची को दूसरे राज्य जाकर दरिंदे के कब्जे से सकुशल बरामद कर दरिंदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 29 जून को एक महिला ने सितारगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले केशव पुत्र घासीराम उनकी 15 साल की नाबालिग पुत्री को दिनांक 28 जून को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है। महिला की तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज में एफआईआर सं. 239/2022 धारा-363 आईपीसी बनाम केशव दर्ज कर जांच शुरु की गई।

नाबालिग अपहृता की बरामदगी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के दिशा-निर्देशानुसार थाने से टीम गठित कर उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। गठित टीम द्वारा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद व जनपद रामपुर में लगातार बरामदगी के प्रयास किये गये।

गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9 जुलाई 2022 को गुमशुदा/ अपहृता नाबालिग को रोडवेज बस स्टैंड, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र. से अभियुक्त केशव कुमार पुत्र घासीराम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया गया तथा मुकदमे में धारा 366/376(3) आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर उपरोक्त अपहृता को बरामद किया गया जिसके लिये पीडित परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया व पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।