दुस्साहस : बस अड्डे के पास शराब पी रहे लोगों को रोका तो भिड़ गये पुलिस से

0
356

रुद्रपुर (महानाद): शराबियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि उन्हें सार्वजनिक जगह पर शराब पीने से रोका तो वे पुलिस से ही भिड़ गये और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

बाजार चौकी इंचार्ज पंकज सिंह महर ने बताया कि उन्हें दिनांक 26.06.2024 को रात्रि के लगभग 10ः20 बजे सूचना मिली कि रोडवेज बस अड्डे के पास, गांधी पार्क की दीवार पर दो-तीन लोग शराब पी रहे हैं तथा आने जाने वाले लोगों को गाली गलौच कर हुड़दंग काट रहे हैं।

उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वे हे.कां. दीप चन्द्र, कां. प्रवीन रावत व हरीश रावत के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की गांधी पार्क की दीवार के पास खुले स्थान पर तीन लोग खड़े होकर शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने उन युवकों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के लिये टोकते हुये वहां से हटने के लिये कहा तो उक्त में से एक युवक उन पर रौब गांठने लगा और कहने लगा कि मेरी नेताओं में अच्छी जान पहचान है। तुम लोग मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। हम अगर चाहें तो एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा सकते हैं। तुम्हारी हमारे सामने कोई औकात नहीं है।

पंकज सिंह महर ने बताया कि यह कहते हुये तीनों व्यक्ति उन पुलिसजनों से उलझकर तू-तू मैं-मैं करने लगे और हाथापाई को आमादा हो गये जिस पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचने के लिये थाने पर फोन किया। जिस पर सरकारी गाड़ी से रात्रिधिकारी एसआई नवीन बुधानी व एसआई दीपक कौशिक मौके पर पहुंचे और उक्त तीनों युवकों को पकड़ लिया।

पकड़े गये तीनों युवकों ने अपना नाम 1- दीपक राणा पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी प्रीत विहार, रुद्रपुर 2- बृजेश पंत पुत्र नवीन चन्द्र पंत निवासी झा कालोनी, पंतनगर तथा 3- कंचन पाठक पुत्र भास्कर पाठक निवासी झा कालोनी, पंतनगर बताया।

उक्त तीनों लोगों के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्जकर हिरासत में ले लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here