गलती से लगी गोली तो दोस्त के साथ मिलकर दुश्मन पर कर दिया केस, लेकिन पुलिस ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

0
413

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : हरिद्वार पुलिस ने निष्पक्ष व शानदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए दो दास्तों को गिरफ्तार कर दुश्मन को फंसाने का मास्टरप्लान फेल कर दिया।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने उसके भाई नदीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के संबंध में मोबिन के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जांच के बाद कुछ और ही सच्चाई सामने आ गई। एक के बाद एक अनसुलझे मामलों को सुलझाने में एक्सपर्ट हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए मामले से पर्दा उठा कर सच्चाई को सबके सामने ला दिया।

मामले की जानकारी देते हुए गंगनहर पुलिस ने बताया कि गोली से घायल हुआ नदीम व समीर अच्छे दोस्त हैं। नदीम का रामपुर गांव के लड़कों से काफी समय से झगड़ा चल रहा था। घटना वाले दिन नदीम ने समीर को पिस्टल के साथ मिलने को बुलाया था। इसी बीच पिस्टल से गलती से फायर होने पर गोली नदीम की जांघ पर लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों ने बदला लेने के लिए दुश्मन को फंसाने के लिए पटकथा रच डाली। दोनों अभियुक्तों ने उक्त दुर्घटना को अवसर में बदलने के लिए झूठी पटकथा तैयार कर अपने दुश्मन को फंसाने के लिए विपक्षी मोबीन के ऊपर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया।

निष्पक्ष व शानदार पुलिसिंग को अंजाम देकर बेकसूर को क्लीन चिट देते हुए हरिद्वार पुलिस ने दोनों आरोपियों को 1 तमंचा 315 बोर व 1 पिस्टल .32 बोर के साथ दबोच लिया। जिसपर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार ‘गंगनहर’ पुलिस की तेजतर्रार कार्यप्रणाली की सराहना की गई है।

पकड़े गए आरोपी-
1- सावेज पुत्र सफीक निवासी पुहाना, थाना भगवानपुर, हरिद्वार।
२- समीर पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here