एसएसपी ने टेढ़ी करी नजर तो हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आये गुंडे

1
189

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन रोमियो’ हुड़दंगियो का काल बन गया है। मुखानी पुलिस ने पत्थरबाजों को सबक सिखाते हुए 3 युवकों को हिरासत में लिया तो तीनों गुंडे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आये।एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है की शहर में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नैनीताल पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

आपको बता दें कि अरविंद डेरी, रेशम बाग के पास, गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी निवासी ज्योति अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 21.10.2024 की सुबह 2ः45 बजे 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके प्रतिष्ठान व आवास पर पथराव किया व गाली गलौच की जिसमें उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। ज्योति अवस्थी की तहरीर पर आज दिनांक 22-10-2024 को थाना मुखानी पर धारा 191(2) 324 (2) 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

उक्त शिकायत व वायरल वीडियो का संज्ञान लेत हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मामले में कार्यवाही करते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही हेतु सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया व उक्त घटना में शामिल 3 युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। घटना में शामिल अन्य 02 की तलाश की जा रही है।

पुलिस हिरासत में हुडदंगी-
1- मुकेश अग्रवाल (24 वर्ष) पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल निवासी कमलुवागंज, मुखानी, हल्द्वानी।
2- अक्षत क्वीरा (20 वर्ष) पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलुवागंज, मुखानी, हल्द्वानी।
3- सुमित बिष्ट (19 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघाट, सोमेश्वर, अल्मोड़ा।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, एसआई बलवंत सिंह कंबोज, एएसआई सुमित कुंवर, कां. रविन्द्र खाती तथा सुनील आगरी शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here