नगर में चल रहे अवैध कोचिंग क्लासेज पर कब होगी कार्यवाही

0
308

16 साल तक के छात्र को कोचिंग नहीं करा सकते हैं शिक्षक, अवैध कोचिंग संस्थानों पर अब किसका हाथ
कुछ समय पहले हुई कोचिंग संस्थानों के खिलाफ शिकायत में अभी तक कोई भी विभागीय कार्यवाही क्यों नहीं

रजनेश सिंह
जैथरा (महानाद): नगर में अवैध कोचिंग क्लासेज धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों कोचिंग संस्थानों की शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाहीं नहीं हुई है। जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के पास फुर्सत नहीं है जो अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही कर सकें। कोचिंग सेंटरों में केंद्र और राज्य शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का भी कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है।

आपको बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन में कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को कोचिंग पढ़ाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी लगातार कोचिंग का कारोबार अयोग्यताधारी शिक्षक करा रहे हैं। जैथरा के मैन रोड से लेकर बस्ती, दुकानों घरों तक में कोचिंग का कारोबार धड़ल्ले से अवैध तारीके से संचालित हो रहा है और ये सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए छोटी कक्षा से 10वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं, इसके चलते स्कूलों में बच्चे पढ़ने कम जा रहे हैं और कोचिंग में ज्यादा।

अब देखना है कि शिक्षा विभाग कब इन अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here