कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि दिनांक 20 फरवरी 2025 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जल निगम, केएमवीएन स्कूल के पास, कोटद्वार निवासी मनोज रावत ने अपनी पत्नी शशि देवी का गला घोंट कर हत्या कर दी है। मृतका शशि देवी के पिता सतपाल सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोज रावत के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर सीओ निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में गहन जांच की गयी, जिसमें अभियुक्त मनोज रावत द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की पुष्टि हुई। मनोज रावत ने अपनी पत्नी की हत्या करने के पश्चात चाकू से अपने गले पर भी वार किया था। जिसे कोटद्वार अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया था।
मनोज सिंह रावत को आज बेस अस्पताल, कोटद्वार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया है।