सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): जहां एक ओर बाघ ने मवेशियों के लिए घास काटने गई महिला को अपना निवाला बना लिया वहीं तीन बाइक सवारों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बता दें कि हाथह डंगर निवासी पूजा (28 वर्ष) पत्नी नवीन चंद्र अपने मवेशियों के लिए तराई पश्चिम वन विभाग के आम प्रोखरा रेंज के जंगल में घास लेने गई थी कि पहले से ही झाड़ियां में छिपे बैठे बाघ ने महिला पर जोरदार हमला कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर वह महिला को छोड़कर जंगल की ओर चला गया लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी।
वहीं बाघ ने तीन बाइक सवारों कमलेश पाठक, हरिश्चंद्र तथा मयंक पर भी जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि हाथीडंगर निवासी पूजा नाम की एक महिला ट्राई पश्चिमी वन विभाग क्षेत्र के आम पोखरा रेंज में घास काट रही थी, उस पर बाघ ने जोरदार हमला कर गंभीर घायल कर दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे तीन अन्य लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया है। उन्होंने बताया की घटना के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है तथा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
उधर, ग्रामीणों ने बाघ द्वारा मारी गई महिला के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने, परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ-साथ बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर डीएफओ कार्यालय का घेराव करने का एलान किया है।