कसाईयों को बेचने महिला ले जा रही थी दो गौवंशीय पशु, पुलिस को देखकर हुई फरार, एक गिरफ्तार

0
794

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने छोटा हाथी वाहन से दो गौवंशीय पशुओं को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि महिला तस्कर अपने साथी के साथ भागने में कामयाब हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि सूर्या चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ हरियावाला चौक के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध छोटे हाथी वाहन सं. यूपी 25 ईटी 2934 को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। पीछा करने पर चालक ने वाहन कि गति बढ़ा दी। पुलिस को पीछे आता देख वाहन में सवार दो व्यक्ति वाहन को इस्लामनगर जाने वाले रस्ते पर आम के बाग में छोड़ कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने वाहन चालक तालीम पुत्र मौ. रईस निवासी कुमाऊं कालोनी, काशीपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन में दो गायों को क्रूरतापूर्वक बांध कर वाहन में लादा गया था।

पकड़े गए वाहन चालक ने भागने वाली महिला का नाम हरदीप कौर पत्नी भगवान सिंह उर्फ विक्की निवासी निकट शिव मंदिर, प्रतापपुर, काशीपुर बताया। चालक ने बताया कि गायों को पास के गांव प्रतापपुर से कम दामों में खरीदकर अच्छे दामों में कसाईयों को बेचने के लिए ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद की मंडी में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, का. सुमित कुमार व मनोज बोरा शामिल थे।