बंद कमरे से सड़ी गली हालत में मिली महिला की लाश, पति फरार

1
581

हल्द्वानी (महानाद) : कल, बुधवार को नीलांचल कालोनी के एक घर में एक महिला की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शबव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि मूलरूप से रुद्रपुर की रहने वाली आस्था उर्फ अफसाना विगत 3 वर्षों से नीलांचल कॉलोनी, फेस 5 में गंगाराम मौर्य के घर में किराए पर रहती थी। महिला का पति महीने में कभी-कभार मिलने आ जाता था। बुधवार को महिला के कमरे से बदबू आने पर मकान स्वामी ने मामले की सूचना टीपी नगर पुलिस चौकी को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे में आस्था उर्फ अफसाना की लाश पड़ी हुई है। आस पड़ोस से जानकारी करने पर पता चला कि अफसाना का पति 8 अप्रैल की रात को यहां आया था। वह नशे चूर था और रात को ही अपनी दोनों बच्चियों को लेकर वापिस चला गया था। उसके जाने के बाद से आस्था उर्फ अफसाना भी दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकली। जब मकान मालिक मौर्य ने आस्था को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। वहीं जब मकान मालिक बुधवार को आस्था से मिलने उसके कमरे की ओर गया तो उसे अजीब सी दुर्गंध आई। जिस पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी अनुसार आस्था के साथ एक गौरव नाम का व्यक्ति रहता था, जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here