10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए काम की खबर, परीक्षा शेड्यूल जारी…

0
194

Uttarakhand News: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि  यह परीक्षा 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। आइए जानते है शेड्यूल और जरूरी नियम

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा सात अगस्त से 12 अगस्त के बीच आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे, एक पाली में होगी।

इस परीक्षा में 23,706 परीक्षार्थी शामिल होंगे और प्रदेश में 96 केंद्रों में परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 9.30 बजे अपने परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो जायें। परीक्षार्थियों को 9ः 45 बजे से 10:00 बजे तक 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने हेतु प्रदान किया जायेगा।

परीक्षा कार्यक्रम हाईस्कूल

दिनांक समय विषय
7 अगस्त सुबह दस बजे से एक बजे हिंदी
8 अगस्त — अंग्रेजी
9 अगस्त — गणित, गृह विज्ञान
10 अगस्त — विज्ञान
11 अगस्त — संस्कृत
12 अगस्त — सामाजिक विज्ञान, आईटीइएस (सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवा)

परीक्षा कार्यक्रम इंटरमीडिएट

दिनांक समय विषय

7 अगस्त सुबह दस बजे से एक बजे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि हिंदी
(कृषि भाग द्वितीय के लिए)
8 अगस्त — इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदुस्तानी गायन, ड्राइंग व पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, सैन्य विज्ञान
9 अगस्त — –
10 अगस्त — –
11 अगस्त — गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, कंप्यूटर
12 अगस्त — कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र

(केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय
प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र
(केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी
पंचम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र सप्तम
प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए), कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम् प्रश्न
पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए), कृषि रसायन विज्ञान दशम् प्रश्न पत्र
(केवल कृषि भाग-II के लिए)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here