देहरादून- हजारों पेंशनधारकों के लिए काम की खबर, सत्यापन प्रक्रिया शुरू…

0
248

उत्तराखंड के पेंशनधारकों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि देहरादून में समाज कल्याण के अंतर्गत आने वाले पेंशन धारकों के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया  गया है। जिसके बाद हजारों पेंशनधारकों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में लगातार पेंशन से जुड़े प्रकरणों पर गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने फर्जी पेंशन, दोहरी पेंशन अथवा मौत के बाद भी पेंशन ले जाने से जुड़े मामलों को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग, किसान और परित्यक्ता पेंशन पा रहे 90 हजार पेंशन धारकों का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा।

बताया जा रहा है कि 15 जून तक भौतिक सत्यापन का यह कार्य पूर्ण होना है। सत्यापन न होने की दशा में पेंशन रोकी भी जा सकती है। शहरी क्षेत्र के पेंशनर अपने क्षेत्र के पटवारी, लेखपाल जबकि ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सत्यापन के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए सभी पेंशनधारकों और उनके पाल्यों को सार्वजनिक माध्यम से सूचना भेजी गई है, ताकि वे इस अभियान में सहयोग कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here