काशीपुर : पेपर मिल की मशीन की चपेट में आकर श्रमिक की मौत

0
216

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक पेपर मिल की मशीन की चपेट में आकर एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रतुपुरा, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी 28 साल का संदीप कुमार काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में कार्य करता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह सुबह 6 बजे की अपनी शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था और रोलर मशीन पर कार्य कर रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक उसके कपड़े मशीन में फंस गए और चलती मशीन ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे वह मशीन में फंस गया। यह देख मिल में अफरा तफरी मच गई। मशीन बंद कर संदीप को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से रेफर करने के बाद साथी कर्मचारी, ठेकेदार व कंपनी के लोग उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक ने अपने पीछे परिजनों के साथ नौ माह का पुत्र व पत्नी को छोड़ गया है। इस दौरान मृतक की मां अस्पताल परिसर में अपने बेटों को याद कर बदहवास हो गई। जिन्हें किसी तरह संभाल परिजनों ने गाड़ी से घर पहुंचाया।