देहरादून में इस तरह मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, वृहद रक्तदान शिविर का किया आयोजन…

0
217

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड ने नगर निगम सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बेरोजगार फार्मासिस्टों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

इस अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में फार्मासिस्टों के द्वारा रक्तदान किया गया चिकित्सा जगत में फार्मासिस्टों के अमूल्य योगदान क़ो उजागर करने के उद्देश्य से ही इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल्स के द्वारा इस दिवस को मनाये जाने का निर्णय लिया गया था।  तब से पूरे विश्व में ये दिवस मनाया जाता है । आज फार्मासिस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है ।

आज बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों द्वारा दून मेडिकल कॉलेज में 30 यूनिट रक्त दान किया गया। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश जोशी एवं महामंत्री जयप्रकाश गैरोला के द्वारा सभी रक्तदान करने वाले साथियों क़ो धन्यवाद एवं भविष्य के लिए सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here