उत्तराखंड: इन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी, यहां होगी बर्फबारी…

0
141

Weather Update: उत्तराखंड में जहां कई जगह साल का पहला हिमपात हुआ है। तो वहीं कहीं बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। इस बदले हुए मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जहां मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 से 17 जनवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 जनवरी से फिर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 15 और 16 जनवरी को हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के कारण शीत दिवस की स्थिति रहेगी। ऐसे में इन जिलों में दो दिन सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 से 20 जनवरी तक देहरादून में बादल छाए रहेंगे।

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट आएगी। 16 जनवरी को तापमान और गिरकर अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री हो जाएगा। 16 जनवरी को अधिकतम तापमान गिरकर 14 डिग्री रह सकता है। 17 से 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 14 डिग्री से लेकर 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री तक रह सकता है।