योगी बाबा का चाबुक: औरैया के डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड

0
1388

लखनऊ (महानाद) : उ.प्र. की सत्ता दोबारा संभालते ही बाबा का भ्रष्टाचार पर चाबुक चलना शुरु हो गया है। काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सीएम योगी ने औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यूपी में लापरवाह अधिकारियों पर बारी-बारी से कार्रवाई की जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सोनभद्र के डीएम टीके शिबू तथा गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। चुुुुनाव जीतकर दोबारा मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ इन दिनों लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। सस्पेंड हुए डीएम की सम्पत्ति की जांच भी करवाई जाएगी।

बता दें कि वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील वर्मा रायबरेली के रहने वाले हैं। वर्मा एटा और आगरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं। वहीं वाराणसी और सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं। औरैया के डीएम बनने से पहले वह खाद एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। 1 जनवरी 2021 को उनकी तैनाती औरैया में जिला अधिकारी के पद पर हुई थी।