युवती का अपहरण कर ले गया युवक गिरफ्तार, युवती बरामद

0
768

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण कर ले गये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दिनांक 17-03-2023 को आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को इलियास उर्फ पारुल पुत्र मौ. रफीक निवासी ग्राम वीरपुर, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश अपहरण कर कहीं ले गया है।

तहरीर के आधार पर इलियास के विरुद्ध धारा 363/506 आईपीसी व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवती व इलियास की तलाश शुरु की गई तथा दबिश देकर युवती को इलियास के कब्जे से बरामद कर मेडिकल के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मुकदमे में धारा 376 आईपीसी व पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर इलियास को गिरफ्तारकर आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।

पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई सुप्रिया नेगी तथा हेड कांस्टेबल नीरज शुक्ला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here