हल्दुआ बैरियर के पास 40 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

0
409

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एक हल्दुआ बैरियर के पास, शर्मा ढाबे से 50 मीटर आगे 1 युवक को 40 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा राज्य में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश के मार्गदर्शन, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस और कुमाऊं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ग्राम थारी, रामनगर निवासी रणजीत सिंह पुत्र स्व. उत्तम सिंह को हुण्डई इओन कार में अवैध गांजा की तस्करी करते हुए 40.25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। रणजीत सिंह गांजे को तेजपत्ता बताकर राहुल नाम के व्यक्ति से लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने के लिए ला रहा था।

पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई राजेश जोशी, कां. भारत भूषण, कविन्द्र सिंह, मेघा चन्द्र, एएनटीएफ यूनिट कुमाऊं से एसआई विपिन जोशी, कां. संजय कुमार तथा इसरार अहमद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here