युवा कांग्रेस चुनाव : सुमित लोहनी बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

0
209

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड में हुए संगठन के आंतरिक चुनाव के परिणाम शनिवार की देर सायं घोषित कर दिए।

युवा कांग्रेस में जिला नैनीताल से चुनाव लड़े सुमित लोहनी ने अपने प्रतिद्वंदी नीरज कुमार को 782 वोटों से हराकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। वहीं, विधानसभा रामनगर से अमित कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी देवेंदर चंदोला को 1200 वोटों से हराकर विधानसभा अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।

उधर, करन पांडेय जिला सचिव व सचिन कुमार आर्य और अब्दुल रहमान प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस बने।

बता दें कि युवा कांग्रेस द्वारा एक माह की सदस्यता अभियान के साथ चुनाव अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया। जिसका परिणाम दो माह बाद ऑनलाइन प्रकिया से घोषित किया गया।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने खुशी जताते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। तहसीन राजा, पंकज सुयाल, वासु चौधरी, प्रशांत मनराल, आरिश सिद्दीकी, श्रेय कोतवाल, हर्षित उप्रेती, गौरव हलसी, सौमिक जैसवाल, प्रवीण मनराल, अंकित डंगवाल आदि ने सभी जीते प्रत्याशियों को बधाई दी।