काशीपुर : कुंडेश्वरी से गायब हुई नाबालिग बरामद, जगतपुर निवासी युवक गिरफ्तार

0
847

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बहन 5 अप्रैल को करीब 11 बजे घर से बिना बताये कही चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। महिला दरोगा एसआई रूबी मोर्या, कांस्टेबल कृष्ण चन्द्र व लक्ष्मण सिंह ने लापता किशोरी को कुंडेश्वरी क्षेत्र से बरामद कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में प्रकाश में आये जगतपुर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 363/366/376 आईपीसी तथा 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।