युवा नेता गगन कांबोज ने दिया भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन, बताई अपने चुनाव न लड़ने की वजह

0
602

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : युवा नेता गगन कांबोज ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन देकर उन्हें चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने की वजह भी बताई है। दरअसल गगन कांबोज ने सोशल मीडिया/मीडिया के द्वारा मेयर पद का चुनाव लड़ने का एलान किया था और नामांकन पत्र भी खरीदा था।

रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर गगन कांबोज ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को अपना समर्थन देते हुए जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने की वजह बताते हुए कहा कि मां मंसा देवी शोभा यात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू के असमय हुए निधन से वे बेहद दुखी हैं। विकास खुट्टू उनके बड़े भाई और मार्गदर्शक थे। इसलिए उन्होंने खुद चुनाव न लड़कर एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को ही चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है।

गगन कांबोज ने कहा कि भाजपा नेता दीपक बाली पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए उन्हे चुनावी रण में उतारा है। दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुरवासियों को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा, जिससे काशीपुर नगर का चहुंमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल के रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा।

गगन ने कहा कि दीपक बाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे ऐसी शख्सियत है जिनके पास शहर का नागरिक हर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचता है और दीपक बाली भी गरीब तबके से लेकर हर वर्ग से जुड़े इंसान की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देते हैं और आज वक्त आ गया है कि हमें ऐसे इंसान को जो हमारे हर सुख दुख में 24 घंटे शामिल होता हो, उसे सभी एकजुट होकर काशीपुर के मेयर के पद पर आसीन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here