जसपुर (महानाद) : एक युवक ने अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले 2 युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रामनगर वन, जसपुर निवासी मुकुल कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.04.2025 की रात्रि के लगभग 9.40 बजे उसका भाई अंकुल कुमार व उसका दोस्त पवन सरदार जी सर्विस स्टेशन, श्मशान घाट रोड, जसपुर से काम कर अपने घर वापस जा रहा था। अंकुल व पवन जब एचडीएफसी बैंक, जसपुर के सामने पहुंचे तो रितिक पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम नारायणपुर, जसपुर ने अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर अंकुल व उसके दोस्त पवन को रास्ते में रोक लिया और उन्हें गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे।
मुकुल ने बताया कि अंकुल द्वारा विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने अंकुल व उसके दोस्त पवन के साथ किसी लोहे की चीज से व लात घूंसों से जान से मारने की धमकी देकर बुरी तरह से मारपीट करने लगे, जिससे अंकुल की एक आंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी तथा सूजन के कारण एक आंख से दिखाई देना भी बन्द हो गया, अंकुल की पसली व कोहनी में भी बहुत चोट आयी है तथा अंकुल व पवन को उक्त लोग मरा जान वहां से भाग गये।
मुकुल ने बताया कि अंकुल व पवन को कुछ लोग उठाकर सरकारी अस्पताल, जसपुर ले गये जहां दोनों की हालत नाजुक देख काशीपुर रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
मुकुल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रितक व उसके 5-6 अज्ञात दोस्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 126(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई हरीश राम के सुपुर्द की है।