काशीपुर : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया होम्योपैथी राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग

0
152

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : होम्योपैथी की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक काशीपुर पहुंचे, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल हुए। इस दौरान होम्योपैथी के क्षेत्र में डॉक्टरों द्वारा दिए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी के आयोजक प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी में होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सकों के अधिकार पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा भविष्य की दवाई इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य थीम है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक भी एलोपैथी चिकित्सक की तरह कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांच व चिकित्सा कर सकता है। लेकिन जानकारी के अभाव में आम जन को इसका पता नहीं।

उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक से संबंधित जो भी नये रिसर्च अनुसंधान हुए हैं उनके शोध पत्र यहां प्रस्तुत किए गए हैं तथा विभिन्न प्रदेशों से आए हुए वक्ताओं ने अपने अपने व्याख्यान दिए हैं। उन्होंने कहा कि जितनी नई टेक्नोलॉजी होम्योपैथिक के क्षेत्र में विकसित हुई है उसको एक दूसरे से शेयर किया गया। इससे यह लाभ होगा जिन होम्योपैथिक डॉक्टरों को नए अनुसंधान और नई टेक्निक के बारे में पता नहीं था, उनको संगोष्ठी के माध्यम से पता चला अनुसंधान ओ की नई टेक्निक के बारे में पता चला और उसको विकसित करने में बहुत मदद मिली।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने काशीपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने पर होम्योपैथी के सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार राजधानी में होम्योपैथी का नया कॉलेज खोलने के लिए जमीन ढूंढने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि एनएचएम के माध्यम से होम्योपैथिक के 26 डॉक्टर लगाए गए हैं। 277 डॉक्टरों का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा कि जहां तक स्वास्थ्य की बात है हमारे राज्य में अब तक साढे़ 50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना इलाज कराया है।

उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में हमारी सरकार नया मेडिकल कॉलेज खोल रही है। यहां एम्स खोल रही है ताकि लोगों को ऋषिकेश एम्स में ना जाना पड़े और सब का इलाज यहां आसानी से हो सके।

संगोष्ठी में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र पांडे, गजेंद्र सिंह काफलिया, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. आनंद बल्लभ भट्ट, डॉ. दिव्यांशी लोहनी, डॉ. मनोज सिंह चौहान, बलजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल, खिलेंद्र चौधरी,परवेज,डॉ. जफर सैफी, डॉ. नसीम डॉ. शहजाद अंसारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।