प्रमुख भाजयुमो नेता अतुल ने थामा कांग्रेस का दामन

0
304

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) :  प्रमुख भाजयुमो नेता अतुल अवस्थी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का दामन थाम लिया हैl अतुल कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार के खासमखासों में शुमार थे l

अतुल का कहना हैं कि भाजपा में 10 साल उनका घोर उत्पीड़न हुआ, गले लगाकर उन्हें निपटाने का कार्य किया गया l विकास पुरूष यशपाल आर्य द्वारा किये गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होने कांग्रेस का हाथ थामा हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here