सीएम धामी इन एक्शन : डीएम/एसएसपी को दिये स्पेशल जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

0
76

देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार, सभी जिलों के डीएम तथा एसएसपी को एक स्पेशल जांच करने के आदेश दिये हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के कुछ विशेष क्षेत्रों में जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से जननांकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जिसका कुप्रभाव ‘कतिपय समुदाय के लोगों का उन क्षेत्रों से पलायन’ के रूप में सामने आने लगा है। इस संबंध में चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी, सभी जिलों के डीएम तथ एसएसपी को इस समस्या के निदान के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में जनपद स्तरीय एक समिति गठित की जाए। जो इस समस्या के निदान के लिए अपने सुझाव देगी। इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों में शांति समितियों का भी गठन किया जाए तथा समय-समय पर इन समितियों की बैठकें आयोजित की जाएं।

धामी ने निर्देश दिए कि जिलों में इस प्रकार के क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए वहां निवास कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर करवाई की जाए। उन्होंने जिलेवार ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा है जो अन्य राज्यों से आकर यहां रह रहे हैं और उनका अपराधिक इतिहास है। ऐसे लोगों का व्यवसाय और मूल निवास स्थान का सत्यापन करके उनका रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि इन क्षेत्र विशेष में भूमि की अवैध खरीददृफरोख्त पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस पर रोक लगाते हुए यह देखा जाए कि कोई व्यक्ति किसी के डर या दवाब में अपनी संपत्ति न बेच रहा हो।

उन्होंने कहा कि जिले निवास कर रहे विदेशी मूल के उन लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करें जिन्होंने धोखे से भारतीय वोटर कार्ड अथवा पहचान पत्र बनवाए हैं। ऐसे लोगों का रिकॉर्ड तैयार कर उनके खिलाफ नियमानुसार करवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here