हल्द्वानी में नई पहल: आयोजित हुआ ब्राइडल फोटो शूट काॅन्टेस्ट

0
226

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : बृहस्पतिवार को फोटोग्राफर नलिन बलूटिया की फोटोग्राफी द्वारा ब्राइडल ब्यूटी फोटो शूट काॅन्टेस्ट करवाया गया। जिसका एकमात्र उद्देश्य हल्द्वानी शहर में आने वाले वेडिंग सीजन में शाही ढंग से सभी चीजों का आयोजन किस प्रकार किया जा सकता है उसे दर्शाया गया। काॅन्टेस्ट में हल्द्वानी की लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया जिनमें से टाॅप 5 माॅडल – तान्या त्रिपाठी, तान्या, नेहा, श्रेया, ऋचा को चयनित किया गया।

काॅन्टेस्ट में नलिन बलूटिया द्वारा नए स्तर की फोटोग्राफी की गयी तथा इस काॅन्टेस्ट में रानी साहिबा सारीज द्वारा शाही वेडिंग ड्रेस, मेकओवर सलून द्वारा मेकअप व सचदेवा स्टोर द्वारा शाही आभूषण का योगदान किया गया। काॅन्टेस्ट हल्द्वानी के विंटेज ग्रीन में सम्पन हुआ।

आयोजक हिमांशु ढींगरा, राकेश सूरी, आकर्ष सचदेवा, जितेन्दर पाल सिंह ने बताया कि इस बार हम सभी व्यवसायी मिल कर अपने हल्द्वानी शहर को दिल्ली, मुंबई, तथा अन्य मेट्रो शहर जैसा बनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। उपस्थित लोगों ने इस काॅन्टेस्ट को हल्द्वानी की नई पहल का नाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here