spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

रुद्रपुर : 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए दुकान पर गोली चलाने वाले दो गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने व धमकाने के लिए दुकानदार पर गोली चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि विगत 29 दिसंबर 2020 को निरमन जीत सिंह पुत्र महोबत सिंह निवासी बरार कालोनी, फाजलपुर महरोला, रुद्रपुर ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों द्वारा रंगदारी हेतु एक करोड की मांग करना और न देने पर जान से मारने की धमकी देना और गुरुनानक टायर्स की दुकान पर गोली चलाना बावत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के अनावरण के लिये एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार एएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में व सीओ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवर पर सोढी कालोनी को जाने वाले रास्ते पर सड़क के बांयी तरफ खड़े दो लड़के जिनके नाम जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह तथा गौरव उर्फ गोलू पुत्र सेवा सिंह निवासी घासमंडी रुद्रपुर हैं, गौरव उर्फ गोलू ने उन शूटरों को अपने ओमैक्स के फ्लैट में रुकवाया था तथा जसवीर ने उन्हें अपनी गाड़ी से सारा घटनास्थल व भागने का रास्ता बताया था। घटना में सहजदीप उर्फ गुल्लू तथा मनप्रीत उर्फ गोपी पुत्र मलकीत निवासी बहेड़ी ने मुख्य योजना बनायी व मौके पर जसवीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी अर्जुनपुर, रुद्रपर तथा गौरव उर्फ गोलू को पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके अन्य सह अभियुक्त जिनके नाम सहजदीप उर्फ गुल्लू पुत्र दलजीत तथा मनप्रीत उर्फ गोपी पुत्र मलकीत सिंह निवासी बहेड़ी, बरेली ने मिलकर निमरनजीत तथा जगजीवन पर फायरिंग करने की योजना बनायी थी। जिसमें निमरनजीत तथा जगजीवन का पैसों के उधार के ब्याज के कारण जस्सी उर्फ गुल्लू का मकान बिक गया था। जिस कारण उनसे रंजिश रखने लगा। प्लान के मुताबिक गुल्लू तथा मनप्रीत मेरे घर दिनांक 26.12.2020 को आये और चारो शूटरों को जसवीर सिंह उर्फ जस्सी ने घटना से कुछ समय पहले 29 दिसंबर को घटना की जगह दिखाई और घटना के बाद में सभी शूटरों और मनप्रीत को ले जाकर रामपुर छोड दिया।

सभी शूटरों को 26 व 27 दिसंबर को मैंने अपने घर और गोलू को 402 नं. वाले फ्लैट, ओमैक्स में रखा था। खाना पप्पू ढाबे से ले गया और चारों शूटरांे को मैने दिनेशपुर में वंशिका गारमेन्ट्स की दुकान पर काम करने वाले लड़के सचिन से तीन हजार में 4 जींस व 04 स्वेट दिलाई हैं। चारांे शूटरो में से तीन के लिये बाइक प्लेटिना व हेलमेट की व्यवस्था मनप्रीत ने की थी और मैंने चारों शूटरों को फायरिंग किये स्थान से दूर ले जाकर रामपुर बस अड्डे से कुछ पहले छोड़ दिया और मनप्रीत को साथ लेकर नानकपुरी टांडा होते हुये बहेड़ी उसके घर पर छोड़कर मैं बरा होते हुये अपने घर चला गया। गोलू तथा गुल्लू ने मुझसे यह कहा था कि किसी को शक न हो इसलिये घटना से पहले वे दोनों 27 दिसंबर को मुझे सब कुछ बताकर मुम्बई चले गये। शूटरों की व्यवस्था मनप्रीत उर्फ गोपी और गुल्लू ने की थी। गौरव उर्फ गोलू से उक्त सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया कि मुझे भी इस घटना के बारे में पता था। मैंने सब पता होने के बाद भी अपने आमैक्स वाले फ्लैट जो किराये पर था छिपने को दिया। 27 दिसंबर से मैं गुल्लू एक साथ ही मुम्बई मेरी कार से गये थे। गुल्लू को भागने के लिये मैंने अपनी कार दी है । गुल्लू के पास मेरी कार अभी भी है।

पूछताछ पर चारों शूटरो कि भाषा खड़ी बोली थी। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ रंगदारी के आशय से हत्या का प्रयास और घटना कारित कर अन्य अभियुक्तों को निकल भागने में सहयोग करने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 212/120बी की बढोत्तरी करते हुये दोनों अभियुक्तों को जुर्म धारा 386/307/506/212/120बी आईपीसी से अवगत कराते हुये हिरासत पुलिस लिया गया है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नित्यानंद पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर, एसआई महेश कांडपाल, केजी मठपाल, भगवान गिरी गोस्वामी, पंकज मेहर, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, कांस्टेबल गणेश पांडे, विमल कुमार, भूपेंद्र रावत, कृष्ण नेगी, मुकेश मेहरा, हरीश बिष्ट. सर्विलांस टीम के एसआई कमाल हसन, अशोक कांडपाल, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, कुलदीप, भूपेंद्र, उमेश राज, राजेंद्र कश्यप, ललित शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles