महानाद डेस्क : लव मैरिज के 10 दिन बाद ही एक कांस्टेबल ने चाकू से गोद-गोद कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
आपको बता दें कि गोरखपुर के रहने वाला गामा निषाद (30 वर्ष) पुलिस में कांस्टेबल है और उसकी तैनाती डीसीआरबी, बस्ती में है। तीन साल से उसकी दोस्ती पकड़ीचंद गांव, बस्ती निवासी माया गौड़ से हो गई। माया गौड़ कोर्ट में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी। डीसीआरबी में आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती गामा निषाद से हो गई और यह दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। और पिछले करीब 2.5 साल लिव-इन में रहने के बाद 10 दिन पहले ही दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद माया और गामा ने घर बदल लिया और बस्ती कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मौहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगेे।
मंगलवार की सुबह माया के परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी मिली। माया के पिता ने बताया कि सोमवार की दोपहर को उनकी अपनी बेटी से हुई थी। उसके पति गामा निषाद ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी माया के पेट में कई वार किए और और ताबड़तोड़ वार कर उसका पेट फाड़ डाला।
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी कांस्टेबल गामा को हिरासत में लेने के बाद माया के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस छानबीन कर रही है कि ऐसा क्या हुआ कि कांस्टेबल गामा ने लव मैरिज के 10वें दिन ही अपनी पत्नी माया की इतनी बेरहमी से जान क्यों ले ली?



