सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान कांवड़ पटरी से दो लोगों को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उनके विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कलियर पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कांवड़ पटरी पर चैकिंग के दौरान सामने से दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने दोनांे को रुकने का इशारा किया पर दोनों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने दौड़कर अमृत कॉलेज के पास से दोनांे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हसीन पुत्र नसीम उम्र 28 वर्ष निवासी बेलड़ा के पास से 7 ग्राम स्मैक तथा दूसरे आरोपी सलमान उर्फ भूरा पुत्र निवासी मुकरबपुर के पास से 5.43 अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनांे अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, एसआई गिरीशचंद, कांस्टेबल मौहम्मद हनीफ, संजय पाल, विनोद कुमार, मनीषा आदि शामिल थेे।