काशीपुर : 13 अप्रैल से शुरु होगा ऐतिहासिक चैती मेला

0
406

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसडीएम ने काशीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बार चैती मेला 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगेगा।

बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने चैती मेला की तैयारियों को लेकर पंडा परिवार एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान चैती मेला 13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाने पर सहमति बनी। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने मां बाल सुंदरी देवी डोला मार्ग का करीब 500 मीटर सड़क निर्माण कराने, पर्याप्त पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेला परिसर में बने शौचालय की मरम्मत कराने, प्रसाद व अचार के अलावा अन्य छोटे दुकानदारों को दुकानों के दाम में रियायत देने, मंदिरों पर अमीनों, होमगार्ड की ड्यूटी लगाने, झूलों की निरंतर मरम्मत कराने, पानी निकासी को परिसर का सर्वे कराने, कंट्रोल रूम, सरकारी विभागों की दुकाने, सफाई, अस्थाई पुलिस थाना बनाने, महादेव नहर की सफाई, खोखरा मंदिर आदि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सिंघल ने बताया कि परिसर में ड्रेनेज, दुकानों के रेट, विद्युत व्यवस्था, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ कमियां सामने आई हैं। जिसे पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। दुकानों के आंवटन समेत विभिन्न टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू कर दी जाएगी। इसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को भेजा जाएगा। चैती मेला परिसर में महाशिव रात्रि पर्व पर भी मेला लगाया जाएगा।

एएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से कुंभ शुरू हो रहा है। जहां पर प्रदेश भर के अधिकांश पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके चलते चैती मेले में 10 प्रतिशत पुलिस बल की व्यवस्था करना भी बेहद मुश्किल होगा। पुलिस बल कम होने के कारण श्रद्धालुओं को नियमों के तहत पुलिस का सहयोग कराना होगा।

बैठक में मेयर ऊषा चौधरी, तहसीलदार वीसी पंत, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here