अल्मोड़ा : भतरौजखान मारपीट व तोड़फोड़ मामले में 14 लोग गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

0
499

मोहित गोयल
अल्मोड़ा (महानाद): भतरौंजखान में बीते दिनों हुए मारपीट व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि बधाण दनपौ, भतरौजखान निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ गोलू पुत्र मोहन राम ने थाना भतरौजखान में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह घर का सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान करीब 35-40 लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और शराब की दुकान से बोतलें बाहर फेंक दी। जिससे कई लोगों का चोटिल हो गए। उसने उन पर 10 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया था।

चन्द्रप्रकाश की तहरीर पर थाना भतरौंजखान में सतीश उर्फ सैन्टी आदि के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 336, 427, 392, 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक को क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्न लोगों को गिरफ्तार किया।

1- विक्रम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चौना, पोस्ट धौला देवी, राजस्व क्षेत्र भनौली, जिला अल्मोड़ा।
2- मोहन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी हीराडुंगरी, एनटीडी चौकी, कोतवाली अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा।
3- सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी हरिप्रिया, विहार फेस 2, भगवानपुर, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, थाना मुखानी, जिला नैनीताल।
4- गोविन्द सिंह पुत्र दान सिंह निवासी मौसी कनोड़ी, चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा।
5- अंकित उर्फ अमित रावत पुत्र वीर सिंह रावत निवासी जरूरी बाजार, नन्दा देवी मंदिर के पास, रानीखेत।
6- संजय सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी रानीधारा टॉप, एनटीडी चौकी, कोतवाली अल्मोड़ा।
7- देव सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सैलाकोट, पोस्ट दोड़म भनोली, थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा।
8- हरीश पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी ग्राम गैलाकोट, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा।
9- दिनेश लाल वर्मा पुत्र जगत लाल वर्मा निवासी घुघलिया महर, चौखुटिया।
10- पंकज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आराखेत पुभाऊ, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा।
11- महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सलालखोला, द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा।
12- करन दुर्गापाल पुत्र दिनेश चन्द्र दुर्गापाल निवासी दुगालखोला, थाना कोतवाली अल्मोड़ा।
13- हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भिलकोट, थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर व एक और अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

गिरफ्तारी टीम में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष भतरौजखान संजय पाठक, प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, दीवान बिष्ट, शमीम अहमद, मनोज रावत, महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सामन्त व महिला कांस्टेबल उपासना आदि शामिल थे।