जसपुर : शोरूम खोलने की चाहत में गंवा दिये 15 लाख रुपये

0
301

जसपुर (महानाद) : शोरूम खोलने की चाहत में एक युवक ने 15 लाख रुपये गंवा दिये। अब युवक ने पुलिस को तहरीर देकर उसके रुपये वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

भूतपुरी रोड निवासी विदुश गोयल पुत्र राजीव गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने टाटा जूडियो का शोरुम खोलने के लिए इन्टरनेट पर कंपनी की वेबसाईट खोली तो दिनांक 25.4.2025 को कम्पनी की ओर से उसके पास अंकित शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया। अंकित शर्मा ने उससे कहा की हम टाटा जूडियो मुम्बई ऑफिस से बात कर रहे हैं, हमने आपको मेल भेजी है, जो भी बात होगी वो मेल से होगी। जिसके बाद उसने अपना मेल चैक किया तो उसके पास एक मेल आया, जिसमें कम्पनी की ओर से शोरुम खोलने से सम्बन्धित दिशा निर्देश थे। जिसके बाद उसकी उन लोगों की फोन पर लगातार बात होनी शुरु हो गई।

विदुश गोयल ने बताया कि सबसे पहले उससे एरिया लॉकिंग के 49,500 रुपये माँगे बये जो उसने उनके द्वारा बताये गये खाते में ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद मुझसे स्कियोरिटी के नाम पर 2,95,000 रुपये माँगे गये जो उसने दिनांक 29.04.2025 को अंकित शर्मा द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाते में एनईएफटी कर दिये। इसके बाद उससे इन्टीरियर के नाम पर 6,25,000 रुपये माँगे जो उसने दिनांक 30.04.2025 को अपनी माता रश्मि गोयल के खाते से ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद उससे प्रोडक्ट्स डिलवरी के नाम पर 5,25,000 रुपये माँगे जो उसने दिनांक 01.05.2025 को एनईएफटी कर दिये। इसके बाद अंकित शर्मा ने उससे गाड़ी निकालने, इन्टीरियर सामान का इंश्योरेंस करने व फायर एनओसी लेने के नाम पर 3 लाख रुपये की डिमान्ड की, तो उसे इस डिमान्ड पर शक हुआ।

विदुश ने बताया कि जब वह डिटेल्स चैक करने बैंक ऑफ बड़ौदा गये तो वहाँ पर जाकर पता चला की उक्त खाता किसी कंपनी के नाम पर नहीं है बल्कि किसी पप्पू नाम के आदमी का है। जिसके बाद उसे यह अहसास हुआ कि उसके साथ धाखोधड़ी हो गई है। उसने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर उसके पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई है।

विदुश गोयल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई धीरज टम्टा के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here