करोड़पति बनाने का झांसा देकर विकास शर्मा से हड़पे 15 लाख

0
1329
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने का काम कर रहा है। ताजा मामला सुल्तानपुर पट्टी के एक मेडिकल स्टोर स्वामी का है। गैंग ने उसे निशाना बनाते हुए उसकी बुद्धि भ्रष्ट कर 15 लाख रुपए हड़प कर लिए। जब उसकी चेतना वापस लौटी और उसने पर गैंग के सदस्यों से रकम वापस मांगी तो उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने इसकी गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मौहल्ला शिवनगर, सुल्तानपुर पट्टी निवासी विकास शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुराने रामलीला मैदान, मेन मार्केट, सुलतानपुर पट्टी में मेडिकल स्टोर है। पिछले लगभग 8-9 वर्षों से उसकी दुकान पर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर निवासी कोमल दवाई लेने आता था। लगभग 8 माह पूर्व कोमल ने उसे बताया कि वह एक ऐसे तांत्रिक को जानता है जो मुंह बोला काम पूरा कर देता है। इस प्रकार कोमल ने उसे विश्वास में लेकर उसे अपने साथ अपने घर ले गया। वहां एक तांत्रिक और पांच छह लोग धूना जला कर बैठे थे।
विकास शर्मा ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने उसे पूजा-पाठ के लिए बैठाया। इसके बाद जब सम्मोहित हो गया तो उक्त लोगों ने बताया कि वह तंत्र मंत्र के सहारे खेतों से खुदाई कर सोना चांदी निकालने का काम करते हैं। और वे उसे दो-तीन महीने में करोड़पति बना देंगे। विकास शर्मा का आरोप है कि इस तरह तीन बार में ठगी करने वाले इस गैंग के सदस्यों ने उससे 15 लाख रुपए ठग लिए। इस दौरान महीनों तक वह करोड़पति बनने के चक्कर में गैंग के सदस्यों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता रहा। जब उसे अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने गैंग के सदस्यों से मिलकर रकम वापस मांगी। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्यों ने उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
पीड़ित विकास शर्मा ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत देकर गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घटना की तह तक जाने के लिए गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।