15 वर्षीय ऋषि की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

0
1294

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गई। स्कूटी सवार एक 15 वर्षीय नाबालिक की अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मारने से मौत हो गई।

बता दें कि मोती महल, रामनगर निवासी ऋषि कश्यप (15 वर्ष) स्कूटी पर सवार होकर कोसी बैराज जा रहा था कि तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी अपने वाहन से वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने तुरंत घायल ऋषि को अपने वाहन से सरकारी अस्पातल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिली की दिल्ली में इलाज के दौरान ऋषि ने दम तोड़ दिया। ऋषि की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

एसएसआई अनीस अहमद ने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।