विधानसभा के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भी हो 18 से 45 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन : दुर्गापाल

0
91

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : लालकुआं विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण न होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित होकर रह गया है। अधिकतर टीकाकरण केन्द्रों को शहरी क्षेत्रों में खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इस टीकाकरण से वंचित किया जा रहा है जबकि इस समय कोरोना धीरे-धीरे अब ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहा है।

दुर्गापाल ने कहा कि यदि समय रहते 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सरकार इस संबंध में अविलंब निर्णय लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर टीका उपलब्ध करा कर इन केंद्रों पर भी 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करना चाहिए। क्योंकि इस महामारी के दौर में 18 से 45 वर्ष के सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं से समाज का हर वर्ग मदद की उम्मीद कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here