अब सभी बारातियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी

0
66

देहरादून (महानाद) : क्या आप किसी शादी में शामिल होने वाले हैं। तो ये खबर आपके काम की है। अब उत्तराखंड सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले बारातियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर शादी में शामिल होने वाले सभी बारातियों (अधिकतम 20 लोग) को अपने पास अपनी आरटीपीसीआर निगेटिव (RTPCR Negative) रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा। अर्थात जो लोग भी शादी में शामिल होना चाहते हैं पहले उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वे शादी में शामिल हो पायेंगे।

केबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि शादियों के कारण कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार ने तय किया है कि अब जो लोग शादी में शामिल होंगे उन सभी लोगों को अपने पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी। उनियाल के बताये अनुसार यदि सरकार उक्त गाइडलाइन जारी करती है तो फिर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ सभी बारातियों को भी शादी में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here