काशीपुर में 18 साल के युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर दे दी जान

0
206

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : एक नवयुवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन उसे काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले आये जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक जसपुर निवासी सलाउद्दीन (18) पुत्र इस्लामुद्दीन ने बीती रात्रि 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सलाउद्दीन की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जसपुर स्थित एक अस्पताल ले गये। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे रैफर कर दिया। परिजनों द्वारा सलाउद्दीन को चिंताजनक हालत में बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सलाउद्दीन की तड़के करीब तीन बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक जसपुर में ही सैलून पर कार्य करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here